Tuesday, 5 July 2016

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-05-07-2016-www.KICAonline.com-hindi

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-05-07-2016-www.KICAonline.com-hindi

स्मार्ट फोन में अक्सर डाटा स्पीट को लेकर लोग शिकायत करते हैं। ट्राई ने इस समस्या का समाधान खोज लिया है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राईने उपभोक्ताओं के मोबाइल डाटा स्पीड को बनाए रखने में सहायता के लिए 'माईस्पीडनाम एक नया स्मार्टफोन ऐप जारी किया है। यह डिजिटल इंडिया पहल के तहत पहला ऐप है जो कम डाटा स्पीड मुददे के समाधान के लिए सीधा प्रयास है। 'माईस्पीडऐप को निःशुल्क





छोटे और मझोले कारोबारियों (एसएमईको अब लोन लेने के लिए ब्रांच के चक्‍कर लगाने की जरूरत नहीं है। वे अब अपने कार्यालय में बैठ कर एक पोर्टल के जरिए बैंक से लोन ले सकते हैं। उनको पोर्टल पर जाकर जरूरी डाक्‍युमेंटस अपलोड करना होगा। इसके बाद बैंक खुद उनसे संपर्क कर प्रोसेस को आगे बढ़ाएगा। एसएमई पोर्टल के के जरिए ही वे अपनी लोन एप्‍लीकेशन ट्रैक कर सकेंगे। एचडीएफसी बैंक ने डिजिटल एसएमई बैंक लांच किया

सउदी अरब में कल आतंकी हमले हुए। एक आत्मघाती हमलावर ने पैगम्बर मोहम्मद की मस्जिद के नजदीक सुरक्षा मुख्यालय के पास खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। इस हमले में सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। इससे पहले साउदी के दो अन्य शहरो में भी आत्मघाती हमले हुए। पूर्वी शहर कातिफ में एक हमलावर ने खुद को धमाके से उड़ा दिया। इस हमले में हमलावर की मौत हो गई लेकिन अन्य

सरकार ने किसानों को खुशखबरी देते हुए उर्वरकों के दाम कम करने का फैसला किया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उर्वरकों की हो रही इनपुट कीमतों में कमी का सीधा लाभ किसानों को देते हुए सरकार ने डीएपी ,एमओपी और एनपीके के दामों को घटाने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद प्रति 50 किलो की बोरी पर डीएपी के दाम 125 रूपएएमओपी के दाम 250 रूपए औऱ एनपीके के दाम औसतन 50 रूपए कम हो जाएंगे। देशभर में उर्वरकों की

उच्‍चतम न्‍यायालय ने कहा है कि चर्च की अदालतों से तलाक के बारे में दिए गए आदेशों की कोई कानूनी मान्‍यता नहीं है। मुख्‍य न्‍यायाधीश टी.एसठाकुर और न्‍यायमूर्ति डी.वाईचंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि जो कोई भी व्‍यक्ति चर्च से दिए गए तलाक के फैसले के बाद दोबारा विवाह करेगाऐसे विवाह को अपराध माना जाएगा। न्‍यायालय में बंगलूरू के एक कैथोलिक वकील क्‍लैरेंस पाएस ने याचिका दायर की थी और चर्च की अदालतों से

राष्‍ट्रपति ने प्रधानमंत्री के परामर्श के अनुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद के निम्‍नलिखित सदस्‍यों का इस्‍तीफा तत्‍काल प्रभाव से स्‍वीकार कर लिया है: 
 श्री सांवरलाल जाट 
जल संसाधननदी विकास और गंगा संरक्षण राज्‍य मंत्री 

राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कल नई दिल्‍ली में संस्‍कृति मंत्रालय के अंतर्गत संगीत नाटक अकाद‍मी की अंगीभूत इकाई कथक केंद्र में स्‍वामी विवेकानंद सभागार का उद्घाटन किया। समारोह की अध्‍यक्षता संस्‍कृति और पर्यटन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभारडॉमहेश शर्मा ने की। इस अवसर पर संस्‍कृति मंत्रालय के सचिव श्री एन.केसिन्‍हासंगीत नाटक अकादमी के अध्‍यक्ष श्री शेखर सेन और अकादमी की उपाध्‍यक्ष श्रीमती अरुणा

केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्‍ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दृष्‍टांत पुस्‍तक अयोध्‍या के शूरवीर’ का लोकार्पण किया। इस पुस्‍तक में 5 जुलाई 2005 को रामजन्‍म भूमिबाबरी मस्जिद परिसर पर आतंकी हमले को विफल बनाने में सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों के शौर्य का वर्णन है। परिसर की बाहरी बाधा को पार करते हुए 5 आतंकवादी आंतरिक बाधा की ओर बढ़ना चाहते थे। यहां पर सीआरपीएफ की

राष्‍ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय (एनएमएनएचने कल वन महोत्‍सव मनाने के लिए विशेष समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर राष्‍ट्रीय स्‍तर की पोस्‍टर मेकिंग प्रतियोगिता और ऑन द स्‍पॉट  पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए केंद्रीय विद्यालय प्रगति विहार तथा केरल एजुकेशन सोसायटी सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल आरके पुरम के विद्यार्थियों को पुरस्‍कार दिए गए। सुश्री दिव्‍या गंभीर को वर्ष का युवा पर्यावरणवादी पुरस्‍कार

बीजिंग। दक्षिण चीन सागर पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से गठित ट्रिब्यूनल के निर्णय की तिथि समीप आते ही चीन का रुख सख्त हो गया है। सरकार समर्थित समाचारपत्र ग्लोबल टाइम्स ने अंग्रेजी और चीनी भाषा में एक साथ संपादकीय प्रकाशित कर चीन को क्षेत्र में सैन्य टकराव के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। हालांकिचीन सरकार ने इस बात को ज्यादा तूल नहीं देते हुए कहा कि वह क्षेत्र में शांति चाहता है।

भारत की वृद्धि दर को आने वाले समय में वैश्विक मांग में नरमीऊंचा कॉरपोरेट ऋण और ऋण आपूर्ति में नरमी से चुनौती मिलेगी। यह बात आज मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कही। एजेंसी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण और वस्तु एवं सेवा कर विधेयक अटका हुआ है जिससे स्पष्ट है कि राजनीतिक टकराव के कारण सुधार प्रक्रिया असमान और धीमी रहेगी। मूडीज ने 'भारत के भीतररपट में कहा, '2016 में वैश्विक माहौल में अनिश्चितता के बीच

नई दिल्ली। भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर विश्व के सबसे बड़े लकड़ी के चरखे का उद्घाटन किया। इस चरखे को अहमदाबाद में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (के.वी.आई.सी.) की एक इकाई ने तैयार किया है।दुनिया में सबसे बड़े चरखे को उच्च गुणवत्ता की टीक की लकड़ी से बनाया गया है जिसका वजन चार टन है और एक अनुमान के अनुसार 50 साल से अधिक समय

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा को सोमवार को एक और झटका देते हुए उन्हें निर्देश दिया है कि वे आयकर विभाग को 193 करोड़ रुपए अदा करें। इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए जस्टिस रंजन गोगोई ने सुब्रत राय को आयकर विभाग को 193 करोड़ रुपए का भुगतान करने का निर्देश दिया।आयकर विभाग से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल महेंद्र सिंह ने सुब्रत राय सहारा द्वारा

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को लिंग जांच के विज्ञापन दिखाने के लिए सर्च इंजन गूगल और याहू के अलावा माइक्रोसॉफ्ट को भी फटकार लगाई है। इसके साथ ही अदालत ने केंद्र सरकार को भी बड़े पैमाने पर हो रहे नियमों के इस उल्‍लंघन के खिलाफ ज्ञापन पेश करने के लिए कहा है। अदालत ने इन कंपनियों के इस तरह के विज्ञापनों को नियमों का उल्‍लंघन मानते हुए केंद्र सरकार से यह भी कहा है कि वो इस मामले में सभी बड़े सर्च

नई दिल्‍ली। देश के तीन प्रमुख महानगरों के नाम काफी पहले बदले जा चुके हैं लेकिन इन महानगरों में स्थित हाईकोर्ट्स को पुराने नामों से ही जाना जाता था। मंगलवार को हुई कैबिनेट कमेटी ऑन इकनॉमिक अफेयर्स की बैठक में इन हाईकोर्ट्स के नाम बदलने पर भी मुहर लग गई है। इसके अलावा भी कैबिनेट की बैठक में कई निर्णय हुए। इन निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया

आस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय न्यू साउथ वेल्स (यूएनएसडब्ल्यूने 04 जुलाई 2016 को पूर्व भारतीय राजनयिक और लेखक अमित दास गुप्ता को भारत में निदेशक नियुक्त किया हैअमित दासगुप्तासिडनी में भारत के महावाणिज्यदूत और फिलीपींस में राजदूत रह चुके हैंअमित दासगुप्ता की यह नियुक्ति दिल्ली में की गयी हैदासगुप्ता को भारत के साथ संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए नियुक्त किया गया हैशिक्षा,

सुपरमैन सीरीज़ की प्रसिद्ध अभिनेत्री नोएल नील का एरिज़ोना स्थित उनके आवास पर लम्बी बीमारी के बाद जुलाई 2016 को निधन हो गयावे 95 वर्ष की थीं.टेलीविज़न सीरीज़ में सुपरमैन सीरीज़ में लुइस लेन का महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी नील ने अपने किरदार एवं अभिनय के कारण प्रसिद्धी बटोरी थीनोएल नील का जन्म 25 नवम्बर 1920 को मिनीपोलिस में हुआउनके पिता मिनीपोलिस स्टार ट्रिब्यून में जर्नलिस्ट थे.  हाई

जवाहरलाल नेहरु बंदरगाह जुलाई 2016 को प्रत्येक कंटेनर की रसद का रेडियो टैगिंग एवं लॉजिस्टिक डाटा रखने वाला देश का पहला बंदरगाह बना.इससे आयात-निर्यात करने वाले व्यापारियों को उनके द्वारा मंगाई/भेजी गयी रसद की जानकारी रखना सुगम होगाप्रत्येक कंटेनर के साथ एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग (आरएफआईडीलगाया जायेगाइससे किसी भी स्थान पर मौजूद कंटेनर के स्थान की उचित जानकारी प्राप्त

उत्तर प्रदेश की जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी ने जुलाई 2016 को 56वीं नेशनल स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनायाउन्होंने चैंपियनशिप में 59.87 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनायाइंचियोन एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अन्नू ने पहले प्रयास में 59.06 मीटर तक भाला फेंका लेकिन उन्होंने चौथे राउंड में 59.87 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर अपने पिछले 59.53 मीटर के रिकॉर्ड

जयपुर। भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय में भारी उद्योग सचिव गिरीश शंकर ने आज जयपुर स्थित राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (रीलपरिसर में 100 किलो वाट के रूफ-टॉप सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया। रील ने कम्पनी परिसर में एक और 100 किलो वाट के रूफ-टॉप सोलर पावर प्लांट की स्थापना की है। इससे प्रतिवर्ष 1.5 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा और करीब दस लाख रूपये की बचत

मुंबई। बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सौर ऊर्जा लैंप कार्यक्रम के लिए सरकार आईआईटी बंबई को 1,800 करोड़ रुपए की सहायता मुहैया कराएगी।इस कार्यक्रम के तहत देशभर के 10 करोड़ स्कूली छात्रों को सौर लैंप का वितरण किया जाएगा। आईआईटी की एक विज्ञप्ति में गोयल के हवाले से कहा गया है कि पहले इस योजना के तहत 10 लाख सौर लैंपों का वितरण होना था लेकिन वह चाहते हैं कि आईआईटी बंबई इसे देश के 10 करोड़

नई दिल्ली। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजमागो’ निर्माण श्रमिकों को उनके प्रशिक्षण के दौरान 15,000 रुपए का मानदेय स्टाइपेंड दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण के दौरान उन्हें होने वाले न्यूनतम मासिक मजदूरी के नुकसान के मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा। इसके पहले चरण में 20,000 श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जाना है।गडकरी ने यह बात यहां मंत्रालय के अधिकारियोंराष्ट्रीय राजमार्ग निर्माता महासंघ

नई दिल्ली। ट्रेन यात्रियों को सुरक्षित एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) ने मैसूर स्थित केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी शोध संस्थान (CFTRI) से हाथ मिलाया है। इसके अनुसार दोनों संगठन रेल यात्रियों के लिए विभिन्न अंचलों के स्वास्थ्यप्रद एवं साफ सुथरा व्यंजन उपलब्ध कराने और परोसे जाने वाले व्यंजनों के अधिक समय तक ताजा रखने का मिल कर इंतजाम करेंगे। इस सहमति

नई दिल्ली। केंद्र ने चेन्नई के रैमको सीमेंट को तमिलनाडु के अलातियुर में कैप्टिव बिजली संंयंत्र के विस्तार के लिए पर्यावरण मंजूरी दे दी है। इस पर 21.42 करोड़ रूपए की लागत आएगी। कंपनी ने अलातियुर में खुद के इस्तेमाल के बिजली घर की उत्पादन क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। इसके तहत वह छह मेगावाट के एयर कूल्ड कंडेसर लगाएगीजिससे कुल बिजली उत्पादन क्षमता 42 मेगावाट पर पहुंच जाएगी।  एक वरिष्ठ सरकारी

मुंबई। सुदर्शन सेन को आज भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। वे एनएसविश्वनाथन का स्थान लेंगे जिन्हें केंद्रीय बैंक का डिप्टी गवर्नर चुना गया है। रिजर्व बैंक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सेन ने आज अपना पदभार संभाल लिया है। सेन केंद्रीय बैंक में बैंकिंग विनियमन विभागसहकारी बैंक विनियमन विभाग और गैर बैंकिंग विनियमन विभाग का कार्यभार देखेंगे। इससे पहले सेन बैंक में बैंकिंग विनियमन विभाग

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने खनिज संपन्न 12 राज्यों से कहा है कि वे उन 100 से अधिक मामलों के तत्काल निस्तारण के लिए राज्य स्तर पर समितियां बनाएं जहां खान एवं खनिज विकास एवं विनिमयन संशोधन कानून-2015 एमएमडीआर कानून के लागू होने से पहले कुछ परमिट जारी किए गए थे। एमएमडीआर 12 जनवरी, 2015 को लागू हुआ था और इससे पहले ही कुछ मामलों में संभावित लाइसेंस या टोही परमिट दिए गए

मुंबई। नए ऑर्डरों में बेहद सुस्त बढ़ोतरी से देश के सकल घरेलू उत्पाद में सबसे बड़ा योगदान देने वाले सेवा क्षेत्र की रफ्तार जून में घटकर एक साल के दूसरे निचले स्तर पर आ गई। निक्केई द्वारा आज जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि जून में पीएमआई मई के 51 से घटकर 50.3 पर रह गया। सूचकांक का 50 से ऊपर रहना वृद्धिइससे नीचे रहना ह्रास तथा 50 पर रहना स्थिरता को दर्शाता है। नए ऑर्डरों की वृद्धि दर 11 महीने के निचले स्तर पर

बीजिंग। चीन की योजना बांग्लादेश को कम दर पर नौ अरब डॉलर का रिण देने की योजना है। यह रिण छह रेल परियोजनाओं को पूरा करने के लिए दिया जाएगाइसमें एक परियोजना भारतीय सीमा से लगे हुए क्षेत्र से जुड़ी है। यह जानकारी आज यहां आधिकारिक मीडिया ने दी।बांग्लादेश कम से कम छह रेल परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कम दर पर रिण चाहता है जो देश की राजधानी ढाका को प्रमुख घरेलू औद्योगिक क्षेत्रों और

नई दिल्ली। बिजली की खरीद-फरोख्त के मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज आईईएक्स के अनुसार जून में बिजली की खरीद-फरोख्त सात प्रतिशत बढ़ी है और इस दौरान बिजली का औसत मूल्य 2.31 रूपए प्रति यूनिट रहा। मई में यह 2.32 रूपए प्रति यूनिट था। आईईएक्स ने आज एक विज्ञप्ति में कहाजून में 314.7 करोड़ यूनिट बिजली की खरीद-फरोख्त हुई जो मई 2016 की 292.9 करोड़ यूनिट की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है। जून में दैनिक

नई दिल्ली। भारत ने वर्ष 2015 में दवा निर्यात के क्षेत्र में चीन को पछाड़कर इस क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखा। आधिकारिक जानकारी के अनुसारभारत का औषधीय निर्यात वर्ष 2015 में 7.55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11.66 अरब डॉलर से बढ़कर 12.54 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसी अवधि में चीन के औषधीय उत्पादों का निर्यात 5.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर 6.59 अरब डॉलर से बढ़कर 6.94 अरब डॉलर पर रहा। भारत का निर्यात

नई दिल्ली। लंदन में चैम्पियंस ट्राफी में रजत पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस का अगला लक्ष्य रियो ओलंपिक है। चैम्पियंस ट्राफी में मिला रजत पदक टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इससे पहले 1982 में भारत ने कांस्य पदक जीता था। कोच ने यहां पहुंचने के बाद कहा, ‘हमारा लक्ष्य चैम्पियंस ट्राफी में पदक जीतना था जो हमने हासिल कर लिया। अब वह अतीत की बात है । हमें आगे की

नई दिल्ली। महान खिलाडिय़ों की मौजूदगी में आज यहां भारतीय ओलंपियन संघ (ओएआईलांच किया गयाजिसका उद्देश्य देश के पूर्व और मौजूदा एथलीटों की देखरेख करना होगा। इसमें भारत के ओलंपियन खिलाडिय़ों का प्रतिनिधित्व होगा। यह भारत में ओलंपियन खिलाडिय़ों के लिये पहली और एकमात्र गैर लाभकारी संगठन है। ओएआई को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अंतर्गत सीधे विश्व ओलंपियन संघ से मान्यता मिली है। इसके

मुंबई। बेंगलुरू के परा तैराक निरंजन मुकुंदन ने हाल में चेक गणराज्य के प्राग में समाप्त हुए आईडब्ल्यूएएस अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर एंड एम्प्युटी खेल अंडर-23 विश्व खेलों में तीन स्वर्ण सहित आठ पदक जीते। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार निरंजन ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल, 50 मीटर बटरफ्लाई और 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण, 100 मीटर बटरफ्लाई और 50 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत तथा 100 मीटर फ्रीस्टाइल, 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक और

रियाद। सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना में सोमवार देर रात आत्मघाती हमले में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। सरकारी टीवी चैनल अल अरेबिया ने इसकी पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा एक अन्य शहर कातिफ में भी मस्जिद के पास हमला हुआलेकिन वहां कोई आम नागरिक हताहत नहीं हुआ। उस क्षेत्र में शिया मुसलमान बड़ी संख्या में रहते हैं। मौके पर मानव अंग बिखरे थे जिसे आत्मघाती हमलावर का बताया जा रहा

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट केंद्र द्वारा दिल्ली सरकार के विभिन्न मामलों में हस्तक्षेप किये जाने को लेकर उसकी (दिल्ली सरकार कीयाचिका पर कल सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर ने आज दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई के बाद इस मामले की सुनवाई से हटने का निर्णय लिया। इसके बाद याचिका को दूसरी पीठ के पास भेज दिया गया। न्यायालय ने मंगलवार को मामले की सुनवाई के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार की

नई दिल्ली। भारत की चार गुणा 100 मीटर महिला रिले टीम ने आज अलमाटी में कजाखस्तान राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 43.42 सेकेंड में दूरी पूरी करके नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। दुती चंदसर्वाणी नंदाएच एम ज्योति और मर्लिन जोसेफ की भारतीय चार गुणा 100 मीटर महिला रिले टीम ने इससे पहले का 44.03 सेकेंड का रिकॉर्ड तोड़ा जो उसने मई में बीजिंग में हुए आईएएएफ विश्व चैलेंज में बनाया था। अलमाटी में

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आज हाल में लागू उस अध्यादेश को रद्द करने की मांग वाली याचिका एक अन्य पीठ के पास भेज दी जिसके तहत शैक्षणिक वर्ष 2016 . 17 के लिए संयुक्त मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी के अलावा राज्यों को एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए अपनी अपनी अलग प्रवेश परीक्षाओं को आयोजित करने की अनुमति दी गई थी। प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर और न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक संसदीय कमेटी ने सरकार को हिंदुओं के लिए यहां एक मंदिर और श्मसान बनाने का निर्देश देते हुए इस धारणा को खारिज कर दिया कि देेश के अल्पसंख्यक समुदाय के लिए धार्मिक स्थल का निर्माण किया जाता है तो इससे सुरक्षा का गंभीर मसला पैदा होगा। सांसद रमेश लाल ने कहा कि यह आश्चर्यजनक और दुखद है कि हिंदू समुदाय को पूजा के लिए इस्लामाबाद में एक भी मंदिर नहीं है। धार्मिक

नई दिल्ली। सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को कंप्यूटरों की खरीद में 50 करोड़ रूपए के कथित घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में राजेंद्र कुमार के अलावा चार अन्य लोगों संदीप कुमारदिनेश कुमारतरुण शर्मा और अशोक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई इस घोटाले में राजेंद्र कुमार को किंगपिन बता रही है। सीबीआई का आरोप है कि राजेंद्र कुमार

वड़ोदरा। केंद्र और रशियन फाउंडेशन फार बेसिक रिसर्च आरएफबीआर ने भारत-रूस परियोजना को मंजूरी दे दी है जिसके तहत वड़ोदरा स्थित महाराजा सयाजीराव गायकवाड बड़ोदा विश्वविद्यालय और वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय अब परिष्कृत परमाणु जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। बड़ोदा विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के डीन एन एल सिंह ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और आरएफबीआर ने भारतीय-रूसी

ह्यूस्टन। नासा का सौर-ऊर्जा से संचालित अंतरिक्षयान जूनो पृथ्वी से प्रक्षेपण के पांच साल बाद मंगलवार को बृहस्पति की कक्षा में प्रवेश कर गया। इस उपलब्धि को ग्रहों के राजा और हमारे सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति की उत्पत्ति और विकास को समझने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जश्न के माहौल के बीच हीजूनो के बृहस्पति की कक्षा में प्रवेश कर जाने की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपनी मंत्रिपरिषद के दूसरे विस्तार में 19 नए चेहरे राज्य मंत्री के रूप में शामिल किए और पर्यावरण राज्य मंत्री प्रकाश जावडेकर को पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री बनायाजबकि पांच राज्य मंत्रियों को हटा दिया। मोदी ने अपनी सरकार के वर्ष पूरे होने के बाद किए गए मंत्रिपरिषद के इस विस्तार में अनुभव को तरजीह दी है और साथ ही कुछ राज्यों में  विधानसभा चुनावों को देखते हुए


No comments:

Post a Comment